गोविंद देव जी मंदिर में सजाई गई नौका विहार झांकी

0
261

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में शुक्रवार को नौका विहार की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर अल सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस झांकी के साथ ही विशेष फूलों से ठाकुर जी के लिए फूल बंगला भी तैयार किया गया। विभिन्न तरह के फूलों से तैयार किए गए फूल बंगले ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर प्रांगण में 12 मई से जलयात्रा उत्सव की शुरुआत कि जाएगी। यह विशेष धार्मिक आयोजन 11 जून तक जारी रहेगा। जलयात्रा उत्सव में भक्तगण प्रतिदिन दोपहर में साढ़े 12 से पौने 1 बजे तक जलयात्रा के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस बार जलयात्रा के विशेष दिनों में दर्शन का समय बढ़ाया गया है।

जलयात्रा उत्सव में 12 बार निकाली जाएगी झांकी

जलयात्रा उत्सव के तहत 12 मई, 18 मई ,22 मई, अपरा एकादशी 23 मई, 26 मई, 27 मई,28 मई, 31 मई, 5 जून,7 जून निर्जला एकादशी,10 जून और 11 जून को जलयात्रा झांकी निकाली जाएगी। जलयात्रा उत्सव में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर झांकी दर्शन का समय दोपहर पौने 1 बजे से लेकर 1 बजे तक रहेगा। वहीं 11 जून को ज्येष्ठी अभिषेक के अवसर पर भी झांकी दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा। इस दिन साढ़े दोपहर साढ़े 12 से 1 बजे तक झांकी दर्शन का आनंद ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here