मंथली नहीं दी तो एसआई ने क्लब में शराब पीकर उत्पात मचा कर कर्मचारियों को पीटा

0
185

जयपुर। मंथली नहीं देने पर प्रतापनगर थाने में तैनात एसआई ने शराब के नशे में क्लब में उत्पात मचाया और क्लब संचालक व उसके कर्मचारियों से मारपीट की। यह पूरी घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। इस पूरे मामले को लेकर क्लब संचालक ने प्रतापनगर थाने में एसआई के खिलाफ शिकायत दी है। संचालक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर, डीजीपी, गृह मंत्री से लेकर सीएम तक को भेजी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दीघाटी मार्ग सेक्टर 23 प्रतापनगर निवासी पिंटू गुर्जर ने थाने में एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह सेक्टर 23 प्रतापनगर में सिग्मा नाम से क्लब, रुपटॉप और लॉज का संचालन करता है। 9 मई की रात करीब 12 बजे क्लब में ग्राहक जा चुके थे और स्टाप सामान समेटने में जुटे थे ताकि क्लब को बंद किया जा सके। इसी दौरान प्रतापनगर थाने में तैनात एसआई देवेंद्र कुमार क्लब में आया और गाली-गलौच करने लगा। शराब के नशे में होने के कारण उन्होंने एसआई को समझाने का प्रयास किया, लेकिन एसआई उसके और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगा।

देवेंद्र कुमार ने कहा कि अगर वह मंथली नहीं देगा तो वह क्लब नहीं चलने देगा। उसकी कमिश्नर तक अच्छी जान पहचान है। आरोपी ने डंडे से वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों से मारपीट कर क्लब से बाहर निकाल दिया। यह पूरी घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज शिकायत के साथ थाना पुलिस और अन्य को भी भेजी है। डंडे से मारपीट करने से कई कर्मचारी और उसका महंगा मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। डंडे से वार कर एसआई ने क्लब के डीजे को भी नुकसान पहुंचाया है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोप पहले भी क्लब में आ चुका है और धौंस जताकर फ्री में भोजन खाने के साथ बीयर पीकर गया था। अगर पुलिस इस तरह से परेशान करेंगी तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कोई भी ठीक तरह से व्यापार नहीं कर पाएगा।पुलिस अगर इसी तरह उसे परेशान करेगी तो मजबूरी में उसे व्यापार बंद करना पडेगा। उसने इस कारोबार में मोटा पैसा लगाया है। ऐसे में वह कर्ज में चला जाएगा। वह पूरी ईमानदारी से कारोबार कर रहा है। हालांकि इस घटना से करीब 15 दिन पहले सीएसटी टीम ने हथियार होने की सूचना पर क्लब पर दबिश दी थी लेकिन टीम को यहां पर कुछ भी नहीं मिला था।

एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह इल्जाम झूठे है। देर रात तक क्लब चल रहा था। जब मैं वहां पहुंचा तो कई लोग मौजूद थे और शराब पी रहे थे। संचालक को क्लब बंद करने को कहा और वहां पर मौजूद लोगों को बाहर निकालने को कहा। बाहर नहीं निकालने पर वहां पर मौजूद लोगों को डंडे मारकर बाहर निकालना पड़ा। रात एक बजे तक क्लब चलाना गलत है।

थानाधिकारी प्रतापनगर मनोज बेरवाल ने बताया कि क्लब में एसआई द्वारा मारपीट करने को लेकर शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है। अगर एसआई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि इसमें मंथली मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। ऊपर स्तर भी इसकी शिकायत पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here