गुप्त वृंदावन धाम में नृसिंह चतुर्दशी का भव्य आयोजन:हजारों भक्तों ने लिया भाग, विशेष यज्ञ, कथा, और चंदन अलंकार ने मन मोहा

जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में श्री नृसिंह जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को भव्य उत्सव का आयोजन किया गया।

0
668
Grand celebration of Nrisinha Chaturdashi in Gupt Vrindavan Dham
Grand celebration of Nrisinha Chaturdashi in Gupt Vrindavan Dham

जयपुर। जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में श्री नृसिंह जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें  भक्तों के रक्षक भगवान श्री नृसिंहदेव के प्राकट्य दिवस पर सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्री नृसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हवन में आहुतियां अर्पित वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिसके पश्चात श्री नृसिंह कथा का आयोजन हुआ और भक्त प्रहलाद के चरित्र और भगवान की लीलाओं का श्रवण कराया गया। इस अवसर पर भगवान श्री श्री कृष्ण बलराम का चंदन अलंकार कर दिव्य रूप में दर्शन कराए गए।

मंदिर प्रांगण में पुष्प बंगला और भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और हरिनाम संकीर्तन से भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के समापन पर विशेष वैष्णव प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर गुप्त वृंदावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने भगवान नृसिंहदेव की लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा भक्त प्रहलाद की निस्वार्थ भक्ति और भगवान की कृपा का यह दिव्य प्रसंग हमें हर परिस्थिति में भगवान पर विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here