छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित

0
230
Six policemen honored with Constable of the Month award
Six policemen honored with Constable of the Month award

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अप्रैल माह 2025 का ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्ह्रित महिला कांस्टेबल पुलिस थाना बजाजनगर अन्नपूर्णा ने कार्य बड़ी मेहनत लग्न एवं रूचि से कुशलतापूर्वक राजकार्य सम्पन्न किया है।

वहीं जिला पश्चिम के कांस्टेबल पुलिस थाना बगरू हंसाराम ने ज्वैलर्स की दुकान में हथियार दिखाकर सोने-चांदी के गहने लूटने केे घटना स्थल एवं आने-जाने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखकर व आस-पास के लोंगो से जानकारी प्राप्त कर वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों को चिन्ह्रित कर आरोपी सोहेल, कन्हैयालाल व प्यारेलाल को दस्तयाब कर लूटे हुये गहने व वारदात में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन को बरामद करवाने में अहम भूमिका निभायी।

जिला उत्तर के कांस्टेबल पुलिस थाना विद्याधनगर महिपाल ने वांछित ईनामी अपराधी आदित्य कुमावत को चिन्हित कर कड़ी मेहनत व आसूचना संकलित कर गिरफ्तार कराया व अन्य वाहन चोरी की वारदतों का खुलास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिला दक्षिण के पुलिस थाना श्यामनगर के कांस्टेबल पवन कुमार ने शातिर चैन स्नैचर वारिस खान को गिरफ्तार करवाने में एस्कार्ट सर्विस के नाम पर लूटमार करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में एक अन्य प्रकरण में चार नकबजन एवं दो खरीददारों को गिरफ्तार करवाकर 25 लाख रूपये का माल बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

यातायात शाखा पूर्व के कांस्टेबल हरीश कुमार ने जयपुर शहर के व्यस्ततम गोविन्द मार्ग पर हॉक में तैनात रहते हुये आमजन को सुगम यातायात प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुये यातायात को सुगम संचालन में देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से किया है और कार्यालय पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) आयुक्तालय कांस्टेबल हरिसिंह ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर के विचाराधीन रिट पीटिशन तथा अवमानना प्रकरणों के लाईट्स पोर्टल पर अपडेशन एवं रिकार्ड संधारण करने एवं पुलिस पहचान पत्र जारी करने का कार्य कुशलतापूर्वक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here