तीन युवतियों समेत चार लोगों की पोंड में डूबने से मौत

0
311

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के दूदू थाना इलाके में गुरुवार दोपहर पोंड में डूबने से तीन युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी में सामने आया कि चारों युवक-युवतियां एक फार्म के पोंड में नहाने गए थे और नहाते समय एक युवती का पैर फिसल गया था। जिसे बचाने के चक्कर में तीनों साथी भी डूब गए।

थानाधिकारी राममिलन ने बताया कि हादसे में दूदू के काकड़ियां की ढाणी निवासी कमलेशी देवी (18), विनोद कुमार (20), कुमारी रामेश्वरी (18) और हेमा बावरिया (18) की मौत हो गई। चारों युवक-युवतियां ढाणी में रहने वाले अन्य साथियों के साथ बकरियां चराने घर से निकले थे। बकरी चराते हुए ढाणी में ही एक फार्म में बने पोंड पर जा पहुंचे। जहां कमलेशी नहाने के लिए पानी में उतर गई। नहाते समय पैर फिसलने से वह डूबने लगी। कमलेशी को डूबता देखकर विनोद, रामेश्वरी और हेमा भी बचाने के लिए पानी में उतर गए।

बचाने के प्रयास में तीनों भी डूब गए। उनके साथियों ने परिजनों को सूचना दी। हादसे की सूचना पर डूबने वाले युवक-युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों युवक-युवती के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को दूदू हॉस्पिटल की मोर्चरी रखवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here