आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था बन चुकी है अन्याय का प्रतीक: हनुमान बेनीवाल

0
227
A constitutional institution like RPSC has become a symbol of injustice: Hanuman Beniwal
A constitutional institution like RPSC has become a symbol of injustice: Hanuman Beniwal

जयपुर। राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर गुरुवार को भी धरना जारी रहा ,सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी विश्वसनीय संस्था अब अन्याय का प्रतीक बन चुकी है,बेनीवाल ने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि इस संस्था में बैठे जिम्मेदारों ने पिछले 20 वर्षों में सत्ता के संरक्षण में फर्जीवाड़े से कई लोगो को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के कई अहम पदों पर अधिकारी बना दिया।

उन्होंने आरएएस पदमा चौधरी का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मामले में चार वर्ष बाद आरपीएससी ने अपनी गलती मानी लेकिन इसे केवल गलती कहकर छोड़ देना ही काफी नहीं है,इस बात से यह भी साबित होता है कि सत्ता के संरक्षण में आरपीएससी जैसी संस्था के जिम्मेदारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से लाखों मेहनतकश युवाओं का भविष्य अंधेरगर्दी में तबाह हो गया ऐसे में इस संस्था को संवैधानिक प्रक्रियाओं को अपनाते हुए जल्द से जल्द भंग करके पुनर्गठन करना चाहिए ताकि युवाओं का विश्वाश पुन: इस संस्था पर कायम हो सके।

आंदोलन की रूपरेखा होगी तय

सांसद हनुमान बेनीवाल ने शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में कहा कि एसआई भर्ती को रद्द करवाने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा,इस मामले में उच्च न्यायालय में सरकार द्वारा जवाब पेश करके समय मांगने से जुड़े विषय पर सांसद ने कहा कि उच्च न्यायालय की फटकार के बाद भी सरकार गंभीरता से जवाब नहीं दे रही है,चूंकि इस भर्ती में व्यापक स्तर पर हुए फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के प्रमाण मिलने के बावजूद भर्ती रद्द करने के निर्णय पर सरकार की चुपी यह साबित कर रही है कि भाजपा भी कांग्रेस के तर्ज पर भ्रष्टाचार का संरक्षण कर रही है,बेनीवाल ने कहा कि शुक्रवार को आंदोलन की आगामी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here