वाहनों में सवारियों के साथ समूह में बैठकर वारदात करने वाली अंतरराष्ट्रीय गुजराती गैंग की चार महिलाएं गिरफ्तार

0
106
Four women of international Gujarati gang arrested
Four women of international Gujarati gang arrested

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों में सवारियों के साथ समूह में बैठकर वारदात करने वाली अंतरराष्ट्रीय गुजराती गैंग की एक ही परिवार की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामना आया है कि रेल्वे स्टेशन एवं कच्ची बस्ती में रहते हैं।

जो दिनभर शहर में घूम कर रैकी करके आटो रिक्शा में अकेली महिला के साथ बैठकर ज्वैलरी व नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं और फिर दिल्ली एवं अहमदाबाद में जाकर वारदात के माल को ठिकाने लगाते हैं। इस गैंग ने माणकचौक, दूदू पुलिस थानों एवं अन्य थाना ईलाकों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों में सवारियों के साथ समूह में बैठकर बातों में लगाना, ठेग लगाना, धक्का मारकर नजर बचाकर पर्स एवं गहने चुराने वाली गुजराती गैंग की शातिर महिलाएं अंजनी उर्फ पंखुड़ी , सुशीला , पिंकी और वसन को गिरफ्तार किया है। चारों ही महिलाएं एक ही परिवार की है और गुजरात हाल खानाबदोश बेनाड रेलवे स्टेशन रहने वाली है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बातों में लगाना, ठेग लगाना, धक्का मारकर नजर बचाकर पर्स एवं गहने चुराने की वारदात को देती हैं अंजाम और फिर अपने पुरुष सहयोगियों के मार्फत दिल्ली, अहमदाबाद आदि स्थानों पर माल को बेच देती है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें देखने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here