बेकाबू होकर बाइक ई रिक्शा में घुसी,बाइक सवार की मौत

0
261

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर आगे चल रहे ई रिक्शा में जा घुसी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस साउथ कर रही है।

हादसे के बाद घटना के दौरान वहां से जा रहा बाइक सवार युवक रुका। उसने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इस पर युवक ने ई रिक्शा में दोनों घायलों को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर दोनों युवकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस के अनुसार मंडावरी दौसा निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार मीणा शुक्रवार रात को अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान भाजपा कार्यालय के सामने एक ई रिक्शा में उनकी बाइक बेकाबू होकर घुस गई।

इससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। मददगार बने बाइक सवार युवक ने दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएमएस में उपचार के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हरिनारायण ने बताया कि अमित जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। उसकी बाइक आगे चल रहे ई रिक्शा में जा घुसी। इससे दोनों घायल हो गए थे, उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई। घायलों की एक बाइक सवार युवक ने मदद की थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here