जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि दोनो वाहन चोर लोगों की ऑन डिमांड पर बाइक चोरी करते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के शातिर वाहन चोर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो बदमाशों पंकज बगतानी उर्फ पंकू एवं दीपांशु उर्फ मिर्ची को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित जवाहर सर्किल इलाके के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनो ही आरोपी नशे के सामान के लिए दोनों बाइक चोरी करते थे।
आरोपी अपने पास पुरानी चाबी रखते थे। इसी चाबी से बाइक के लॉक खोल उसे चुराकर फरार हो जाते थे। आरोपी पंकज बगतानी उर्फ पंकू एवं दीपांशु उर्फ मिर्ची मादक पदार्थों की भी सप्लाई करता है। दोनों बदमाश जवाहर सर्किल, बजाज नगर, प्रताप नगर, मालवीय नगर एवं ब्रह्मपुरी इलाके से बाइक चोरी कर चुके है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।