बिहार से जयपुर लाकर गांजा सप्लाई करने वाला एक तस्कर गिरफ्तार

0
383

जयपुर। बस्सी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए बिहार से जयपुर में आकर गांजा सप्लाई करने वाले एक अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इसे जयपुर शहर में अलग-अलग जगह सप्लाई करने वाला था। इससे पूर्व में आरोपित अवैध मादक पदार्थ सप्लाई कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बस्सी थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहार से बस द्वारा आकर जयपुर में गांजा सप्लाई करने वाले एक अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले प्रिंस कुमार (22) निवासी भेल्दी जिला सारण (छपरा) बिहार हाल शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 5 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर शहर में किराये के मकान में रहता है और यहां उसने गांजा बेचने वालों से सम्पर्क किया और सप्लाई शुरू कर दी। आरोपित जब भी गांव जाता तो गांव से 6 हजार रुपए किलो के भाव से गांजा लाता और इसके बाद वह जयपुर में 10 से 12 हजार रुपए किलो में बेच देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here