वकील के ऑफिस में बदमाशों ने की तोड़फोड़

0
199

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में सोमवार शाम कुछ बदमाशों ने एक वकील के चैंबर में तोड़फोड़ कर मारपीट की। इसके बाद घायल वकील अपने साथियों के साथ बजाज नगर थाने पहुंचा। देर रात पुलिस ने वकीलों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की। पीड़ित वकील कृष्णा स्वामी के दोस्त राहुल मीणा ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दी कि सोमवार शाम 8 बजे वह 355 हिम्मत नगर गोपालपुरा स्थित अपने कार्यालय में बैठा हुआ था।

इसी दौरान तीन गाड़ियों में हथियारों के साथ सौरभ फौजदार, अंकित चौधरी, राजीव टोकस, ऋषभ माचीवाल, अक्षित के साथ 4 से 5 लोग ऑफिस पहुंचे। ऑफिस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। अचानक तोड़फोड़ और मारपीट का शोर सुनने के बाद स्थानीय व्यापारी भी कार्यालय में घुसे। इसके बाद सभी बदमाश बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में बैठ कर फरार हो गए।

मारपीट में घायल राहुल और वकील कृष्णा स्वामी के सिर में गम्भीर चोट आई है। बदमाश कार्यालय में रखे 70 हजार रुपए व अन्य सामान भी लूट ले गए। हमला करने आए बदमाश तीन अलग-अलग गाड़ियों में आए। इसमें से एक गाड़ी काले रंग की थी। अन्य दो गाड़ियों के नम्बर नहीं देखे।

मारपीट करने वालों की पैरवी नहीं करेगा कोई वकील

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताया कि वकील कृष्णा स्वामी पर हुए हमला करने वाले बदमाशों की पैरवी कोई भी वकील नहीं करेगा। अगर किसी ने पैरवी की तो उस वकील के खिलाफ बार की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here