केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो पकड़ा 678.750 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा

0
251
CID caught 38 kg opium powder worth Rs 8 lakh
CID caught 38 kg opium powder worth Rs 8 lakh

जयपुर/चित्तोडगढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने कोटा- चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर घोसुण्डी गांव के पास से एक टाटा डम्पर के फर्श में एक विशेष छिपे हुए चैंबर में छिपाकर रखे गए 678.750 किलोग्राम वजन के 38 प्लास्टिक बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया की सीबीएन को एक विशेष सूचना मिली कि गुजरात रजिस्ट्रेशन नम्बर का एक टाटा डम्पर कनेरा घाटा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा लेकर जाने वाला है। इस गुप्त सूचना पर (सीबीएन) ने चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित कर टीम को रवाना किया औरा टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रख कर वाहन की पहचान करने के पश्चात टाटा डम्पर को कोटा-चित्तौडगढ़ राजमार्ग पर बस्सी गांव के पास रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने डम्पर नहीं रोका तथा डम्पर की गति बढ़ाकर सरकारी वाहन एवं प्रिवेंटिव पार्टी को टक्कर मारने का प्रयास किया।

इस सीबीएन के अधिकारियों ने डम्पर का पीछा किया तथा कोटा-चित्तौड़गढ़ राजर्माग पर घोसुण्डी गांव के पास उसे रोक लिया। डम्पर का चालक चलते डम्पर से कूदकर भाग गया। इस कार्यवाही के दौरान एक हवलदार को चोटें आई हैं। डम्पर की तलाशी ली गई और डंपर के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गड्ढे में छिपाकर रखे 678.750 किलोग्राम वजन के कुल 38 प्लास्टिक बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here