जयपुर/ राजसमंद। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने ग्राम-मजेरा तह. देलवाड़ा, राजसमंद (राजस्थान) में एक घर पर छापा मारा और 213.900 किलोग्राम अवैध सीपीएस डोडा चूरा बरामद कर एक वाहन को जब्त किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया की (सीबीएन) को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने ग्राम-मजेरा तहसील देलवाड़ा, राजसमंद (राजस्थान) में अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा संग्रहीत कर छिपाकर रखा है और अवैध सीपीएस डोडा चूरा को कुचलने के बाद इसे आस-पास के इलाकों में बेच रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सीबीएन चित्तौड़गढ सेल़ के अधिकारियों की एक टीम गठित कर उक्त घर पर छापा मारकर मकान में बने एक विशेष चेम्बर में छुपाकर रखे गए 8 प्लास्टिक ड्रम बरामद किए गए, जिनमें कुल 213.900 किलोग्राम अवैध सीपीएस डोडा चूरा भरा हुआ था। जिसे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।