पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की पकड़ी बड़ी खेप: 1.87 करोड़ रुपए की 12 क्विंटल 53 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त

0
250
12 quintals and 53 kgs of illegal poppy husk worth Rs 1.87 crore seized
12 quintals and 53 kgs of illegal poppy husk worth Rs 1.87 crore seized

जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की जावदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से 65 कट्टों में भरा 12 क्विंटल 53 किलो 81 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त डोडा चुरा की कीमत करीब 1.87 करोड़ रुपए है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन व डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में गुरुवार रात जावदा थानाधिकारी देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र, प्रेमाराम, दिनेश, कमलेश व कन्हैया लाल द्वारा बस्सी तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की जा रही थी।

इसी दौरान जावदा की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आती हुई नजर आई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने हाथ का इशारा किया तो पिकअप का चालक व उसका साथी नाकाबंदी स्थल से 20-25 मीटर पहले गाड़ी रोक जंगल की तरफ भाग गए। जिनका पुलिस जाप्ता ने काफी पीछा किया, लेकिन उक्त दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर वन क्षेत्र में भाग गए।

मौके पर खड़ी पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप बोलेरो में 52 टाट की खाकी बोरियों व 13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 12 क्विंटल 53 किलोग्राम 81 ग्राम डोडा चूरा मिला। जिसको नियमानुसार जब्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त कार्रवाई में कांस्टेबल प्रेमाराम व कमलेश की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here