एकादशी पर हुआ लखदातार का भजनों से गुणगान

0
240
On Ekadashi, Lakhdatar was praised with hymns
On Ekadashi, Lakhdatar was praised with hymns

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर की ओर एकादशी के मौके पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि सेक्टर 113 अग्रवाल फार्म श्याम पार्क मे बाबा श्याम की फलों की मनमोहक झांकी सजाई । बाबा को ठंडी तासीर वाले आम, तरबूज, खरबूजा, पपीता, एप्पल , केला, मौसमी, फालसे जैसे ऋतु फलों का भोग लगाया । खस और गुलाब का शरबत रबड़ी का बाबा को भोग लगाया ।

प्रचंड गर्मी के चलते बाबा श्याम का चंदन से विशेष श्रृंगार हुआ । बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। जयपुर के प्रमुख भजन गायकों ने बारी बारी से अपनी हाजरी लगाई गोपाल सेन ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । भजन संध्या में चारों ओर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला भारी संख्या में श्रद्धालु ने शिरकत कर आध्यात्मिक भजन संध्या का लुफ्त उठाया । एकादशी अरदास कीर्तन के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर पूरे सत्संग स्थल को बाबा श्याम के फ्लेक्स बैनर निशान बाबा के दरबार को सुगंधित फूलों से सजाया। एकादशी अरदास कीर्तन के आयोजक परिवार घनश्याम दास सबनानी, राजेश सबनानी मंडल सदस्य बीच बीच में पुष्प और इत्र वर्षा कर दुपट्टा पहनाकर सभी श्याम सेवी संस्थाओं का स्वागत कर रहे थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here