कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ

0
174
The Prana Pratishtha festival begins with the Kalash Yatra
The Prana Pratishtha festival begins with the Kalash Yatra

जयपुर। गुर्जर की थड़ी महेंद्र नगर स्थित गणेश मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। गाजेबाजे के साथ संतोषी माता के मंदिर से महेंद्र नगर के गणेश मंदिर तक निकली कलश यात्रा को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने ध्वज पूजन कर रवाना किया। कलश यात्रा में महिलाएं कलश लेकर और पुरुष ध्वज लेकर चल रहे थे।

मंदिर समिति के मुख्य सलाहकार राजेश मोरवाल ने बताया कि भाजपा श्याम नगर मंडल के महामंत्री मानवेंद्र सिंह, राधे श्याम सैन, कमलेश कुमावत, उदय सिंह, विशाल शर्मा, अध्यक्ष जगत सिंह, महामंत्री बालम सिंह बिष्ट, प्रवीण सिंह नेगी, रामकुमार, सुरेश कायत, राजेश घोष, श्याम सिंह रावत जयकारे लगाते हुए बैंड बाजों के साथ फूल बरसते हुए गणेश मंदिर पहुंचे।

शनिवार को रामायण पाठ के शुभारंभ के साथ ही हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रविवार को तीसरे दिन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी और शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here