जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में एसआई भर्ती प्रक्रिया को यथावत रखने की मांग को लेकर शुक्रवार को चयनित और प्रभावित अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जल्द व्यावहारिक प्रशिक्षण शुरू करवाने और पेपर लीक और धांधली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी गई।
एसआई भर्ती प्रक्रिया को यथावत रखने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह दशहरा मैदान में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में चयनित और प्रभावित अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि पेपर माफिया और पेपर चोरों पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। ईमानदारी,मेहनती अभ्यर्थियों के साथ पूरा न्याय हो।
प्रदर्शनकारियों ने अपील की सरकार से एसआई भर्ती को यथावत रखते हुए किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं करें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई कि इस मामले में हस्तक्षेप कर ईमानदार युवाओं का भविष्य सुरक्षित करें।
यह प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पूरा पालन किया। प्रदर्शनकारियों की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि वे न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे, लेकिन कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करेंगे।