जवाहर कला केंद्र में जूनियर समर कैंप : पोर्ट्रेट मेकिंग में बच्चों को सिखाए जा रहे स्केचिंग के विभिन्न आयाम

0
333

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में इन दिनों जूनियर समर कैंप जारी है जहां बच्चों को विभिन्न कलात्मक विधाओं का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कैंप में बच्चे नई-नई रचनात्मक तकनीकें सीख रहे हैं। पोर्ट्रेट विधा की क्लास में 12 से 16 साल के 15 बच्चों ने भाग लिया है जिन्हें प्रशिक्षक दुर्गेश अटल, एलिमेंट्स ऑफ आर्ट, ल्यूमिनस मेथड और पोर्ट्रेट की मास्टर स्टडी के बारे में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्लास में बच्चों को प्रतिदिन प्रैक्टिकल कराया जाता है जिसमें वे चारकोल पेंसिल से पोर्ट्रेट तैयार करना सीख रहे हैं।

सभी प्रतिभागी करीब 7 से 8 स्केच तैयार करेंगे और आने वाले दिनों में उन्हें पेस्टल और एक्रिलिक से भी स्केचिंग करना सिखाया जाएगा। इस विधा की सहायक प्रशिक्षक रेखा अग्रवाल भी बच्चों को स्केचिंग के बेसिक्स सिखा रही हैं। जाहिर है जूनियर समर कैंप के माध्यम से बच्चों को क्रिएटिविटी, आत्मविश्वास और कलात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिल रहा है। थिएटर, फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मेकिंग जैसी बहुत सी विधाओं में प्रशिक्षित कलाकार बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। पोर्ट्रेट विधा की क्लास 10 जून तक जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here