चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, कैदियों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार

0
84

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी पुलिस गार्ड और डॉक्टर को चकमा देकर फरार हो गए। इस सूचना के बाद पुलिस में खलबली मच गई। आनन फानन में पुलिस ने कड़ी नाका बंदी करवाई।

इस सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने मिलकर सर्च अभियान शुरू किया और कई घंटे के प्रयास के बाद एसएमएस अस्पताल से भागे कैदियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया।

एडिशनल डीसीपी आसाराम ने बताया की शनिवार दोपहर को चार कैदियों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर गए थे । जहां से कैदी पुलिस गार्ड और डॉक्टर को चकमा देकर फरार हो गए। कई घंटे तक चल सर्च अभियान के बाद पुलिस ने दो बडियो को जालूपुरा से और दो कैदियों को जयपुर और एयरपोर्ट के नजदीक से पकड़ लिया।

गिरफ्तार करने के बाद कैदियों को लाल कोठी थाने पर लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अस्पताल प्रशासन और गार्डों की मिली भगत सामने आ रही है । कैदियों से पूछताछ के बाद उन्हें वापस जयपुर सेंटर जेल में छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here