श्री सिद्ध पीठ शनि धाम में सजी नौका विहार झांकी

0
62
Boat ride decorated in Shri Siddha Peeth Shani Dham
Boat ride decorated in Shri Siddha Peeth Shani Dham

जयपुर। ज्येष्ठ अमावस्या को शनि जयंती भक्ति भाव से मनाई जा रही है। छोटी काशी के शनि मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बापू नगर जनता स्टोर के श्री सिद्ध पीठ शनिधाम नवग्रह मंदिर मे महंत शंकर लाल महाराज के सानिध्य में भगवान का 151 किलो महातेला अभिषेक किया भगवान को नवीन पोशाक धारण करवाई, फूल बंगला नोका विहार की झांकी सजा कर भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया।

प्रवक्ता नारायण गौशिल ने बताया कि श्रद्धालुओं ने शनि महाराज की पूजा अर्चना अभिषेक कर काली दाल, काला छाता सहित काली सामग्री भगवान को अर्पित की । भक्तों के द्वारा शनि स्त्रोत के पाठ किए भगवान की महाआरती हुई स्थानीय भजन गायको द्वारा शनि भगवान का गुणगान हुआ इस मौके पर हजारों की तादाद में भक्तों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here