सरकार मनाएगी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती

0
307
Government will celebrate 300th birth anniversary of Ahilyabai Holkar
Government will celebrate 300th birth anniversary of Ahilyabai Holkar

जयपुर। अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस अवसर पर 31 मई को आरआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को लेकर बुधवार को निवास स्थान पर बैठक ली और अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती को लेकर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने सोमनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया, जिससे भगवान शिव के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों की पुनर्स्थापना हुई।

उनके द्वारा महिला शिक्षा और महिला सशक्तीकरण की दिशा में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार भी आधी आबादी को सशक्त करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। गौतलब है कि अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 150 कालिका यूनिट को हरी झण्डी दिखाई जाएगी।

कई योजनाओं का होगा शुभारंभ,दो हजार छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

इसके बाद लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32 हजार 155 बालिका कोक प्रत्यक्ष राशि हस्तान्तरित की जाएगी। साथ ही 16 हजार 944 बालिकाओं को एसटी प्री मैट्रिक, 125 बालिकाओं को सफाई कामगार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा बालिका दुरस्थ शिक्ष योजना के तहत 30 हजार छात्राओं को फीस पुनर्भरण राशि का हस्तांतरण की जाएगी।

इसी प्रकार बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में राशि हस्तांतरण व लखपति दीदी ऋण योजना में 1800 लाभार्थियों को ऋण वितरण भी किया जाएगा। 6 हजार 489 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 2 हजार छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में गर्भ की पाठशाला योजना, स्वस्थ नारी चेतना अभियान, गर्भावधि मधुमेह के प्रबंधन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 10 जिलों में सुविधाओं का शुभारम्भ किया जाएगा।

साथ ही, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर डिजिटल कॉफी बुक का विमोचन भी किया जाएगा। वहीं, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में 4 कस्तूरबा गांधी बालिका शिक्षा विद्यालय, 2 जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास सहित अन्य सिविल कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here