कांस्टेबल भर्ती: अब पदनाम में भी संशोधन कर सकेंगे अभ्यर्थी

0
167
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। पुलिस विभाग में 10 हजार कांस्टेबल पदों (सामान्य, चालक, बैंड और पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल व चालक) पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 मई थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा 23 मई 2025 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए पहले अभ्यर्थी 300 शुल्क देकर 26 मई से 30 मई तक आवेदन पत्र में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेण्डर, पदनाम एवं आवेदन पत्र की संख्या के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता था।

अब आवेदकों को पूर्व संशोधन सहित पदनाम में संशोधन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। यह नया संशोधन विंडो 31 मई से 4 जून तक, रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती कर बैठे थे, विशेषकर पदनाम के चयन में। यह निर्णय आवेदकों को अपनी जानकारी सही करने का पर्याप्त समय और अवसर प्रदान करता है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here