आराध्य देव गोविंद देवजी देंगे नशा मुक्ति का संदेश

0
232
Worshipable God Govind Devji will give the message of de-addiction
Worshipable God Govind Devji will give the message of de-addiction

जयपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक जून को गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी सहित छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों के सान्निध्य में पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ और व्यसन मुक्त जयपुर संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा होंगे। शुक्रवार को उन्होंने आयोजन के पोस्टर का विमोचन करते हुए नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे इस आयोजन की सराहना की।

ठाकुर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित आंदोलन के अंतर्गत होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई। गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सनातन बोर्ड संघर्ष समिति, राजस्थान प्रदेश नशाबंदी समिति, इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी, मानव सेवा ट्रस्ट, राजस्थान जन मंच, श्री अरविंद सोसायटी सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गायत्री परिवार के सभी प्रज्ञा केन्द्रों के परिजन

आयोजन की व्यवस्था संभालेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी, वेदमाता गायत्री और गुरु सत्ता के पूजन के साथ होगी। इसके बाद पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ होगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली यज्ञ संपन्न कराएंगी। यज्ञ की पूर्णाहुति में सभी को नशा कर रहे लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प करवाया जाएगा। मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को भी लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प कराया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर परिसर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभी तरह के नशों से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और काउंसलर उपलब्ध रहेंगे। जरुरतमंदों को निशुल्क दवाएं दीं जाएंगी।

एक जाजम पर आएंगे संगठन:

मुख्य कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठन एक जाजम पर आकर राजस्थान को नशा मुक्त बनाने पर चर्चा करेंगे। सभी संस्थाएं नशा मुक्ति के क्षेत्र में सामूहिक रूप से कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करेगी। राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए मंदिर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। बाद में हस्ताक्षरित ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

संत-महंत मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को नशा नहीं करने और दूसरों का नशा छुड़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प करवाएंगे। संतों-महंतों के सान्निध्य में कार्यक्रम स्थल से मंदिर के मुख्य द्वार तक व्यसन मुक्ति रैली भी निकाली जाएगी। संत-महंत ही रैली की अगुवाई करेंगे। अन्य सभी लोग हाथों में तख्ती-बैनर लेकर चलेंगे।

मुख्यमंत्री के नाम देंगे आठ सूत्री ज्ञापन:

कार्यक्रम के दौरान संत-महंत और नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करे संगठनों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्ता को आठ सूत्री ज्ञापन भी सौंपेंगे। इसमें राजस्थान में पूर्ण शराबबंदी लागू करने, पूर्ण शराबबंदी लागू होने तक प्रदेश में शराब खरीदने और पीने की आयु 18 से 25 वर्ष करने, सभी बार रेस्टोरेंट संचालक उम्र के प्रावधान को प्रमुखता से दर्शाने, प्रदेश में रात्रि 8 बजे बाद भी शराब की दुकानों शराब मिलने पर स्थानीय थानाअधिकारी की जिम्मेदारी तय करने, शराब की दुकान के बाहर साइन बोर्ड निर्धारित आकार के ही लगाए जाने की पालना कड़ाई से लागू करवाने, खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ उठाने वाले परिवारों पर शराब का सेवन नहीं करने की शर्त जोडऩे, राजस्थान प्रदेश में तम्बाकू उत्पादों पर अधिकतम टैक्स लगाने, तम्बाकू उत्पादों की बिक्री बिना लाइसेंस प्रतिबंधित करने की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here