केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री शर्मा ने किया एमएनआईटी जयपुर का भ्रमण

0
171
Union Minister JP Nadda and Chief Minister Sharma visited MNIT Jaipur
Union Minister JP Nadda and Chief Minister Sharma visited MNIT Jaipur

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर को शनिवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा के आगमन का गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सिंह एवं दीया कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, मदन राठौर एवं भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

राजस्थान सरकार की ओर से कई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी पधारे। जिनमें स्कूल शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत तथा नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खारा सम्मिलित हुए।

इस दौरान अतिथियों का एमएनआईटी जयपुर के निदेशक एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी द्वारा सादर एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों को परंपरागत सम्मान स्वरूप साफा, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।

भ्रमण के दौरान, सभी अतिथियों ने विवेकानंद व्याख्यान सभागार परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के उच्चतम आदर्शों को गौरवपूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन किया। इसके अतिरिक्त संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जो एमएनआईटी की पर्यावरणीय सततता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी ने अतिथियों को संस्थान की शैक्षणिक,अनुसंधान एवं अधोसंरचना संबंधी हालिया उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार एमएनआईटी जयपुर, भारत सरकार की दूरदर्शी दृष्टि से प्रेरित राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को प्रभावी रूप से कार्यान्वित कर रहा है। यह भ्रमण एमएनआईटी जयपुर के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा। जिसने संस्थान की नवाचार, उत्कृष्टता एवं समावेशी शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here