हुक्का बार पर पुलिस की रेड:ग्यारह हुक्का सहित अन्य सामान जब्त

0
65
Police raid on hookah bar: Eleven hookahs and other items seized
Police raid on hookah bar: Eleven hookahs and other items seized

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने स्वेज फार्म सर्किल स्थित टैडी क्लब में चल रहे अवैध हुक्का रेड मारी है। पुलिस जानकारी के अनुसार टैडी क्लब में खाने-पीने की वस्तुओं के साथ ग्राहकों को हुक्के की सप्लाई की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर दो वॉकी टॉकी हैंडसेट भी बरामद हुए। इनसे पुलिस या चैकिंग टीम के आने की सूचना क्लब के स्टाफ को दे दी जाती थी। साथ ही ग्यारह हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्वेज फार्म सर्किल स्थित टैडी क्लब में अवैध रूप से ग्राहकों को खान पान की सामग्री के साथ हुक्का पिलाया जा रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उक्त क्लब के अंदर प्रवेश कर चेक किया तो कुछ नौजवान क्लब के अन्दर कुर्सी टेबलों पर बैठे हुक्के का सेवन करते पाए गए।

मौके पर दो वॉकी टॉकी हैंडसेट भी बरामद हुए। इनसे पुलिस या चेकिंग टीम के आने की सूचना क्लब के स्टाफ को दे दी जाती थी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही हुक्कों को हटा कर छुपा दिया जाता था। टेबल पर परोसे हुए चार हुक्कों के अलावा टीम द्वारा चेक किया गया। ग्यारह हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए। वहीं क्लब के स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि क्लब मैनेजर गोपाल, रामखिलाड़ी और शेर सिंह हैं। मालिक चेतन कटारिया है। घटना के समय ये लोग मौके पर नहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here