JVVNL का ठेकेदार बताकर केबल चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

0
219
Four miscreants who stole cables by claiming to be JVVNL contractors were arrested
Four miscreants who stole cables by claiming to be JVVNL contractors were arrested

जयपुर। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेवीवीएनएल की केबल चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित वारदात से पहले रेकी कर रात्री का समय वारदात के लिए चुनते है। आरोपित खुद को जेवीवीएनएल का ठेकेदार बताकर केबिल एक साईट से दूसरी साईट पर ले जाने की कहकर परिवहन व लोडिंग के लिए वाहन का प्रबंध करते थे। आरोपित चुराया गया दिल्ली एवं मथुरा में बेचना कबूला है।

जिनसे चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित दोस्तो को एक से दो हजार रुपये का लालच देकर फर्जी सिम एवं मोबाइल फोन खरीदते और फिर खरीदे गये सिम एवं मोबाइल को वारदात करने में काम मे लेते एव वारदात करने के बाद तोड़कर फेंक देते थे। आरोपित वारदात में आपस में वाट्सअप कॉल से संपर्क करते थे। जिन्होंने पूछताछ में मुहाना थाना इलाके में भी तीन ड्रम केबल चोरी करना स्वीकार किया है। सभी आरोपित चालानशुदा है और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेवीवीएनएल की केबल चोरी करने वाले राहुल कुमार शर्मा (33)निवासी विराटनगर जिला कोटपूतली बहरोड हाल सोडाला जयपुर, दुलीचंद कुमावत (45) निवासी विराटनगर जिला कोटपूतली बहरोड, नन्द सिंह शेखावत (36) निवासी मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण और रामसिंह गुर्जर उर्फ भूरा (21) निवासी विराटनगर जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित वारदात से पूर्व घटना के आसपास रेकी करके देखकर खुद को जेवीवीएनएल में केबल डालने का ठेकेदार बता कर दूसरी साईड पर माल कम पड़ने के कहर क्रेन एवं परिवहन के लिए ट्रक वालो से बात करते बात करने के लिए खुद की सिम व मोबाईल का उपयोग नहीं करके फर्जी मोबाइल व सिम कार्ड खरीदते और उसी सिम से माल बेचने वालो से बात करते।

सभी आरोपित पूर्व से चोरी व विधुत उपकरण चोरी के प्रकरणो में चालान शुदा है जिनके खिलाफ जयपुर शहर व ग्रामीण के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है । आरोपित चोरी किये गये माल को दिल्ली व मथुरा बेचते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here