गंगा दशमी पांच जून को: गंगा माता मन्दिरों में रहेगी धूम

0
249
Ganga Dashami
Ganga Dashami

जयपुर। छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में गंगा मैया का अवतरण दिवस गंगा दशहरा पांच जून को भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। गंगा माता के मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। गंगा मैया का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी। शाम को गंगा माता को फूल बंगले की झांकी में विराजित कर 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी।

जय निवास उद्यान स्थित देवस्थान विभाग के गंगा माता मंदिर में महंत के सानिध्य में अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी। सुबह गंगा माता का अभिषेक होगा। नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके बाद दिनभर भक्ति संगीत कार्यक्रम चलेगा। शाम को गंगा माता को फूल बंगले में विराजित कर ठंडाई का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन रोड स्थित गंगा माता के मंदिर में गंगा दशमी पर विशेष आयोजन किया जाएगा। शाम को फूल बंगले की झांकी सजाई जाएगी।

गंगा माता की सात झांकियों का होगा आयोजन

गगादशमी के अवसर पर शहर के गोपालजी के रास्ते में स्थित श्री गंगा माता के प्राचीन मंदिर से पांच जून को सात झांकियों का आयोजन होगा। प्राचीन बड़ी गंगा माता का मंदिर, गोपालजी का रास्ता जयपुर के मंहन्त की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

झांकी के कार्यक्रम के अनुसार मंगला झांकी सुबह 5.30 बजे से, वैध धूप झांकी 7.30 बजे से, श्रृंगार झांकी सुबह 9 बजे से, राजभोग झांकी सुबह 10.45 बजे से पंचामृत झांकी जन्म झांकी दोपहर 12.30 बजे से, गंगा लहरी पाठों के द्वारा पंचामृत स्नान झाकी, ग्वाल झांकी शाम 6.15 बजे, संध्या आरती फूल बंगला झांकी शाम 7.30 बजे, जल यात्री झांकी सायं 5 बे से रहेगी। श्रद्धालु इन झांकियों में समय पर उपस्थित होकर दर्शन लाभ ले सकेंगे।

पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि श्री बटुक भैरव जयंती, गंगा दशहरा व्रत,गंगा दशमी रवि योग में 5 जून (गुरुवार) को और निर्जला एकादशी व्रत,भीम एकादशी द्विपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में 7 जून (शनिवार)को हैं। गंगा दशमी और निर्जला एकादशी दोनों ही स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त हैं। इन दोनों दिनों में विवाह,गृह प्रवेश,नींव मुहूर्त,यज्ञोपवीत संस्कार मकान, वाहन, आभूषण क्रय विक्रय आदि सभी तरह के मांगलिक कार्य कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here