दादा-दादी पेजेंट में दिखा जबरदस्त उत्साह

0
245
There was tremendous enthusiasm in the grandparents pageant
There was tremendous enthusiasm in the grandparents pageant

जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित हुए “ग्रैंडमाँ और ग्रैंडपा प्रेजेंट सीजन 3” में बुजुर्ग दादा-दादी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के आयोजक अक्स फाउंडेशन की फाउंडर अनिता माथुर और परहित इवेंट्स के फाउंडर एवं डायरेक्टर पारुल और रोहित ने इसमें 50 साल से ज़्यादा उम्र के वृद्धजनों एवं जीवन रेखा हॉस्पिटल के नी-रिप्लेसमेंट पेशेंट की रैंप वॉक करवाई।

इस कार्यक्रम की विजेता कल्पना एवं डॉ. कैलाश गुप्ता, कमलेश जैन रहे । अनुराधा सरदाना, राज वर्मा, अनुराधा आयंगर पहले, दूसरे, एवं तीसरे रनर अप रहे।इस मंच पर बुजुर्गों को सम्मान, विजेताओं को बधाई और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here