पुलिस के इतिहास पर प्रोफेसर नौटियाल की पुस्तक का राजस्थान पुलिस अकादमी में विमोचन आज

0
236

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रोफेसर विकास नौटियाल द्वारा रचित पुलिस के इतिहास संबंधी पुस्तक “पुलिस इतिहास के वातायन से” का विमोचन बुधवार को किया जाएगा। पुस्तक का विमोचन एम एल कुमावत पूर्व महानिदेशक बीएसएफ, एस सिंगेथर डायरेक्टर आरपीए, हरिराम मीणा पूर्व आईपीएस, इतिहासकार डॉ कमल नयन द्वारा किया जाएगा। पुस्तक में भारत में पुलिस के इतिहास का विवेचन राजस्थान के संदर्भ में विशेष रूप से किया गया है।

इस पुस्तक के माध्यम से प्रोफेसर नौटियाल में पुलिस एवं अकादमिक जगत के बीच एक सेतु बनाने का प्रयास किया है। अभी तक लिखी गई अधिकांश पुलिस के इतिहास से संबंधित पुस्तक संगठनात्मक उद्देश्य से लिखी गई है प्रोफेसर नौटियाल द्वारा अकादमिक दृष्टि से इस पुस्तक का लेखन किया गया है। इस पुस्तक में समाज के विविध पहलुओं के संबंध में पुलिसिंग का विवेचन किया गया है।

संभवत अकादमिक दृष्टि से राजस्थान में पुलिस पर लिखा गया पहले इतिहास है। पुस्तक का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि इसमें अभिलेखागारों से प्राप्त प्राथमिक स्रोतों का लेखन में प्रयोग किया गया है इस कारण यह रोचक होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here