एम्बुलेंस वाहन से बैटरी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

0
119
Thief arrested for stealing battery from ambulance vehicle
Thief arrested for stealing battery from ambulance vehicle

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी एम्बुलेंस वाहन से बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एम्बुलेंस की बैटरी सहित अन्य वाहनों से चुराई गई छह बैटरियां बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी एम्बुलेंस वाहन से बैटरी चोरी करने वाले शातिर बदमाश सुन्दरलाल निवासी कोटपूतली-बहरोड को गिरफ्तार कर उसके पास से एम्बुलेंस की बैटरी सहित अन्य वाहनों से चुराई गई छह बैटरियां बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशे करने का आदि है जो अपने शौक पूरे करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर रैकी कर वाहन में चालक की गैरमौजूदगी में मौका देखकर वाहनों की बैटरी चोरी करता था। पुलिस पड़ताल में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here