जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पांच नकबजनों को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया है। बदमाशों ने आरएसईबी से रिटायर्ड अधिकारी के मकान में चोरी की थी।
पुलिस के अनुसार आरएसईबी से रिटायर्ड एक अधिकारी के मकान को चोरों ने 29 मई को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले में डीएसटी और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने आरोपी अभि उर्फ गुजराती, जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ मूर्ति, सन्नी सक्सैना, अभिषेक धीरूभाई परमार एवं विष्णु नायडू को गिरफ्तार किया है।
आरोपी गुजरात तमिलनाडु और जयपुर के रहने वाले है। आरोपी पूर्व में भी नशा पूर्ति के लिए दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके है। गिरोह अब तक जयपुर में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे।