जयपुर। निर्जला एकादशी पर श्रद्धाभाव से जरुरतमंद परिवार को जल से भरे मटको के साथ आम आदि फलों का दान किया गया। इसी कड़ी में हरि ओम जन सेवा समिति के तत्वावधान में निर्जला एकादशी पर विद्याधर नगर की कच्ची बस्तियों में जरुतमंद परिवारों को पानी से भरे हुए 211 मटके का वितरण किया गया। इसी के साथ आम,हाथ पंखी भी दी गई।
इस अवसर पर कच्ची बस्तियों में भारी संख्या में लोगों ने एक कतार में लग कर पानी से भरे हुए मटके,फल आदि प्राप्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नरेश जोशी ने बताया कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल, पार्षद सुरेश जांगिड़ ने मटका वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मटके के साथ आम, केले, चीनी, बर्तन, कपड़े, नगद राशि का भी वितरण किया गया।




















