अब फिर तपेगा राजस्थान, चलेगी हीटवेव, 25 शहरों का पारा 40 पार

0
166

जयपुर। पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही प्रदेश में गर्मी जोर पकड़ने लगी है। बीकानेर और जैसलमेर का पारा एक बार फिर 45 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के 25 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इससे एक बार फिर प्रदेश के शहर गर्मी से तपने लगेगा। 45.3 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 31.4 डिग्री के साथ बाडमेर और फलौदी की रात सबसे गर्म रही। अजमेर का रात का पारा भी 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अधिकांश भागों में मौसम शुष्क व तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में 8 से 10 जून को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है।

बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में 8 से 10 जून के दौरान तेज धूलभरी हवाएं (30-40 किमी प्रतिघंटा ) चलने की प्रबल संभावना है। राज्य में शुक्रवार को कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सपोटरा(करौली) में 9.0 मिमी. दर्ज की गई। शनिवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 15 से 75 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

जयपुर का पारा पहुंचा 40 पार, दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी

बारिश का दौर थमने के साथ ही एक बार फिर जयपुर का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। जयपुर के दिन और रात के पारे में भी बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर के दिन के पारे में 2 और रात के पारे में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में सुबह से तेज धूप खिली। दोपहर बाद आसमान में छितराए काले बादल नजर आए। आगामी दिनों में जयपुर में गर्मी का असर और बढ़ेगा। जयपुर का अधिकतम तापमान 41.8 और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान
जैसलमेर 45.3
बीकानेर 45.2
बाडमेर 44.6
श्रीगंगानगर 44.6
फलौदी 44.2
कोटा 44
चूरू 43.6
चित्तौडगढ़ 43.3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here