प्रदेश में गर्मी का तांडव, 7 शहरों का पारा 45 पार

0
186

जयपुर। प्रदेश में गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सात शहरों का पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 47.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 32.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। आगामी दिनों में पारे में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश के 27 शहरों का दिन का तापमान 40 और पांच शहरों का रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, फलौदी, जैसलमेर और कोटा का दिन का पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। तेज गर्मी से चलते दोपहर में सड़कें सूनी नजर आई। राहगीर सड़कों पर पेड़ की छांव तलाशते नजर आए। शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 10 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। फलौदी के अलावा जयपुर, कोटा, जोधपुर और श्रीगंगानगर का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

15 जून के बाद बदलेगा मौसम, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 8 से 11 जून को अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव एवं तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में 8 से 10 जून के दौरान तेज धूलभरी हवाएं (30-40किमी प्रतिघंटा) चलने की संभावना है।

पिछले एक सप्ताह से मानसून नोर्थ ईस्ट भारत में रुका हुआ है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए वर्तमान में कोई तंत्र नहीं बना हुआ है। प्रदेश में मानसून 20 जून तक आने की संभावना है। 15 जून से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्वी राजस्थान में इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here