जयपुर। एमआई रोड गणपति प्लाजा के समीप स्थित श्री अमरापुरा दरबार में गत दिनों से चल रहे सद्गुरु टेऊंराम चालीहा महोत्सव में रविवार प्रात साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे तक 40 मिनट तक प्रतिदिन की तरह हवन यज्ञ किया गया। जिसमें सर्व जगत कल्याण की मंगल कामना की गई।
जिसमें संत मोहनलाल महाराज,संत गुरुदास,संत हरीश,संत अविनाश एवं पंडित विजेंद्रर शर्मा सहित अन्य भक्तों ने संतों के सानिध्य में यज्ञ में आहुतियां अर्पित की । चालीहा महोत्सव के अंतर्गत मंदिर परिसर में स्थित समाधि स्थल पर पुष्पों का विशेष श्रृंगार किया गया।
139वें जन्मोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे सद्गुरु टेऊंराम चालीहा उत्सव में श्री अमरापुर जल मंदिर प्रसाद के बाहर जल के साथ 139 किलो छाछ बनाकर उसका वितरण किया गया। शाम को संतो ने सत्संग केक साथ-साथ भजन संकीर्तन किया। संकीर्तन एवं सतना साक्षी महामंत्र का 108 बार जाप किया गया।
जिसमे पश्चात सद्गुरु टेऊंराम महाराज द्वार रचित वाणी भजन,दोहे,पद,छंद,कविता आदिन का संगीतमय वाचन किया गया। जिसके पश्चात आरती प्रसाद का वितरण किया गया। महोत्सव में दिन भर भक्तों का मंदिर परिसर में तांता लगा रहा। संतो ने कहा सदगुरु टेऊँराम महाराज द्वारा रचित वाणी को हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करना चाहिए।