वेदांता फाउंडेशन और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा ‘युवा रोजगार मेला’ आयोजित

0
218
Vedanta Foundation and Vivekananda Global University organize 'Youth Job Fair'
Vedanta Foundation and Vivekananda Global University organize 'Youth Job Fair'

जयपुर। वेदांता फाउंडेशन और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘युवा रोजगार मेला’ का सफल आयोजन किया गया, जो युवाओं को रोजगार दिलाने की एक विशेष ड्राइव का हिस्सा था। इस अभियान के अंतर्गत कुल पाँच स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं।

जयपुर में आयोजित इस मेले में 1000 से अधिक युवाओं ने पहुंचकर रोजगार मेले की शोभा बढ़ाई। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर देश की आर्थिक प्रगति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना भी है।

इस युवा रोजगार मेला ड्राइव की शुरुआत 27 मई को रींगस स्थित वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज से हुई, जहाँ स्थानीय युवाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। इसके बाद यह मेला क्रमशः सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल प्रतापनगर, सांगानेर, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम और बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में आयोजित किया गया।

इन सभी आयोजनों में युवाओं की खासी भागीदारी देखने को मिली और उनमें से अनेक को मौके पर ही जॉब ऑफर दिए गए। मेले में आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं बीमा, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और प्रतिभाशाली युवाओं को उनके कौशल एवं योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया।

युवा रोजगार मेला हमारे उस विश्वास का प्रतीक है कि जब योग्य युवा और सही अवसर एक मंच पर आते हैं तो न केवल भविष्य संवरता है, बल्कि राष्ट्र भी प्रगति करता है। इस अभियान ने यह सिद्ध किया है कि सुनियोजित प्रयासों से न केवल रोजगार की समस्या को हल किया जा सकता है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है।”

रोजगार मेले में कई नामी एवं प्रतिष्ठित कंपनियां इस जॉब फेयर का हिस्सा रहीं और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान किए। कंपनियों द्वारा फ्रेशर्स के लिए 2.5 लाख तक के पैकेज ऑफर किए गए। वेदांता फाउंडेशन का लक्ष्य इस वर्ष देश के विभिन्न शहरों में ऐसे रोजगार मेले आयोजित करने का है जिनके माध्यम से युवाओं को 2000 से अधिक नौकरियों के अवसर प्रदान किए जाएँ, जिससे भारत के युवाओं को एक मजबूत भविष्य की दिशा में अग्रसर किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here