जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों में चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन मोहम्मद अख्तर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किए गए एलईडी टीवी,मोबाइल सहित अन्य चोरी का माल बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि घरों में चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन मोहम्मद अख्तर निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोहम्मद अख्तर नशा करने का गंभीर आदि है और नशा पूर्ति करने के लिए जयपुर शहर की तरफ से सार्वजनिक साधन मैजिक, बस आदि के माध्यम से मालवीय नगर व अन्य क्षेत्र में जाता है।
जहां कचरा बीनने के बहाने से घूमता है वह जैसे ही किसी मकान को सूना देखता है तो मौका देखकर मकान के अन्दर घुस जाता है एवं घर में रखे कीमती सामान को चोरी कर तुरंत ही निकल जाता है। मुलजिम चोरी किए गए सामान को बेचकर नशा पूर्ति करता है।
राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो बाल अपचारी निरुद्ध
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो बालअपचारियों को निरुद्ध किया गया है। साथ पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। निरूद्ध किये गए दोनों ही बाल अपचारी शौक और मौज मस्ती के लिए लूटपाट करते है।