पिपलेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिमा स्थापना महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

0
229
A grand celebration of idol installation festival was organized at Pipleshwar Mahadev temple
A grand celebration of idol installation festival was organized at Pipleshwar Mahadev temple

जयपुर। राजधानी जयपुर के विधानसभा नगर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर (पत्रकार कॉलोनी, धोलाई, मानसरोवर) में प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए। पिपलेश्वर महादेव समिति के सदस्यों संतोष आर्य, जयंत आर्य, रेनू गर्ग, सुरेन्द्र मीणा और शिवराज ने बताया कि भजन, हवन और सुंदरकांड पाठ के साथ इस कार्याक्रम का आरम्भ किए गया।

जिसमें भक्तों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। रविवार सुबह नीमड़ी के बालाजी मंदिर प्रांगण से जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने नगर भ्रमण के लिए 300 महिलओं की कलश यात्रा को रवाना किया। जो पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुँच कर संपन्न हुई। इसके पश्चात गणेश, खाटूश्याम, राधा कृष्ण, दुर्गा माता, चौथ माता, पंचमुखी हनुमान और राम दरबार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से कराई गई। कार्यक्रम का समापन शाम भंडारे के साथ हुआ।

जिसमें 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस पावन अवसर पर मंदिर समिति और श्रद्धालुजनों द्वारा पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। आयोजकों ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक यादगार एवं आध्यात्मिक अनुभव बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here