जयपुर रनर्स क्लब ने जारी किया 2025-26 का इवेंट कैलेंडर

0
354

जयपुर। जयपुर के प्रमुख फिटनेस ग्रुप जयपुर रनर्स क्लब ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एंड रिसर्च (आईआईइएमआर) के सहयोग से वर्ष 2025-26 के लिए अपने बहुप्रतीक्षित रनिंग और फिटनेस इवेंट कैलेंडर की घोषणा की हैं। स्वास्थ्य, हर्ष और सहभागिता के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए जयपुर रनर्स क्लब का यह कैलेंडर ना केवल फिटनेस प्रेमियों के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए खास है, जो जीवन में ऊर्जा, उत्साह और एकता की भावना को अपनाना चाहते हैं।

जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और रवि गोयनका और जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया ने कहा कि, यह कैलेंडर सिर्फ दौड़ की तारीखों का समूह नहीं, बल्कि जयपुर वासियों को फिटनेस, स्वास्थ्य और सामाजिक जुड़ाव की नई दिशा देने वाला प्रेरणादायक रोडमैप है। जयपुर रनर्स क्लब का यह नया कैलेंडर केवल शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि मानसिक ऊर्जा, सामूहिक भावना और सामाजिक सौहार्द को भी साथ लेकर चलता है। हर रन अब एक कहानी होगी -जयपुर की, हमारी और आपकी !

इस वार्षिक कैलेंडर में 15 से अधिक आकर्षक और थीम-आधारित रनिंग इवेंट्स शामिल हैं, जिनमें परंपरा, मौसम, राष्ट्रीय पर्व और सामाजिक सरोकारों को खास तौर पर जोड़ा गया है। आयोजन स्थल जयपुर के ऐतिहासिक, प्राकृतिक और शहरी स्थलों पर निर्धारित किए गए हैं, जिससे प्रतिभागियों को दौड़ के साथ-साथ शहर की सुंदरता का भी आनंद मिलेगा।

इस वर्ष, आयोजनों को खास बनाने के लिए हर रन को एक अनूठी थीम से सजाया गया है-चाहे वह पारंपरिक साड़ी-धोती रन हो, रंगों से सराबोर कलर रन, या फिर देशभक्ति से ओतप्रोत इंडिपेंडेंस डे रन। यह पहल एक साधारण दौड़ को त्योहार की तरह मनाने और फिटनेस को सामूहिक उल्लास में बदलने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

2025-26 कैलेंडर: भागदौड़ नहीं, भागीदारी का जश्न

यहाँ नज़र डालें वर्षभर के मुख्य आयोजनों पर:

  • 15 जून: फादर्स डे रन
  • 11 जुलाई: रनर्स डे सेलिब्रेशन
  • 13 जुलाई: नाहरगढ़ रन
  • 3 अगस्त: मानसून रन (कूकस)
  • 15 अगस्त: इंडिपेंडेंस डे रन (सेंट्रल पार्क)
  • 7 सितंबर: मंथली रन
  • 5 अक्टूबर: जयपुर साइक्लोथॉन
  • 26 अक्टूबर: दिवाली गेट-टुगेदर रन
  • 9 नवंबर: स्टेडियम रन
  • 28 दिसंबर: मंथली रन
  • 4 जनवरी 2026: न्यू ईयर वेलकम रन (विद्याधर नगर)
  • 11 जनवरी: यूथ रन (मानसरोवर)
  • 18 जनवरी: साड़ी-धोती रन (जवाहर सर्किल)
  • 1 फरवरी: एयू जयपुर मैराथन
  • 4 मार्च: कलर रन
  • 8 मार्च: विमेंस डे रन

शहर की रफ्तार के साथ दौड़ेगा हर नागरिक

जयपुर के सुंदर स्थलों पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का मकसद है-लोगों को सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, सामाजिक संबंधों को मजबूत बनाना और सामुदायिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here