छह पुलिसकर्मी “कांस्टेबल ऑफ दी मंथ” के अवॉर्ड से सम्मानित

0
226
Six policemen honored with
Six policemen honored with "Constable of the Month" award

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत,लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को “कांस्टेबल ऑफ दी मंथ” के अवॉर्ड से सम्मानित किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मई माह का “कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से जवाहर सर्किल थाने के कांस्टेबल मुकेश को दिया गया। मुकेश ने अज्ञात तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण होने पर तत्काल टीम के साथ मिल कर सीसीटीवी फुटेज पर काम किया और बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता तक पहुंचाया और आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका रही।

वहीं सिंधी कैम्प थाने के कांस्टेबल श्रवण कुमार ने घरेलू नौकर द्वारा नकबजनी की वारदात करने पर तकनीकी सहायता व कड़ी मेहनत से आरोपित दिनेश कुमार व चुन्नी कुमारी उर्फ आरती को गिरफ्तार कर प्रकरण का सम्पूर्ण माल बरामद करवाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अलावा गलता गेट थाने का कांस्टेबल विनोद कुमार ने पोक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार वारंटी बदमाश सपना व मंजू की तलाश के लिए गांव वालों के सहयोग से एवं ग्राम पंचायत के प्रधान को विश्वास में लेकर ढाणी-ढाणी तलाश कर कड़ी मेहनत से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करवाने में अहम भूमिका निभाई। ज्योति नगर थाने के कांस्टेबल टिंकू कुमार ने बड़ी मेहनत लगन एवं रूचि से कुशलतापूर्वक राजकार्य सम्पन्न किया है।

ट्रैफिक के कांस्टेबल धर्मवीर सिंह ने जयपुर शहर के अपेक्स सर्किल पर तैनात रहते हुए आमजन को सुगम यातायात प्रदान करने व यातायात को सुगम संचालन में देर रात्री तक ड्यूटी कड़ी मेहनत व लगन से की और कांस्टेबल राजपाल कार्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र, आयुक्तालय जयपुर नें सम्पूर्ण पासपोर्ट आवेदकों की सत्यापन प्रक्रिया एवं चरित्र सत्यापन का निर्धारित समयावधि में कार्य कुशलतापूर्वक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here