शिविर के दौरान बच्चों ने मैजिक शो देखा, शिविर समापन समारोह स्थगित

0
148
Children watched a magic show during the camp
Children watched a magic show during the camp

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि के दौरान बच्चों को जादूगर सम्राट नन्दकिशोर मंदोलिया का जादूई शो दिखाया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के संयोजन में आयोजित शिविर के दौरान गुरूवार को जादू शो में जादूगर ने अपने मायाजाल से वाटर ऑफ इण्डिया, आग से कबूतर, अंगूठी गायब सहित अनेक हैरतअंगेज कारनामें दिखाए।

सम्मोहन विधा से नृत्य जैसी अनेक जादुई करतब दिखाए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य निखलेश शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे। प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी ने गुरूवार, 13 जून को आयोजित होने वाला शिविर समापन समारोह अहमदाबाद विमान हादसे के कारण स्थगित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here