स्वस्थ नागरिक ही स्वच्छ और सशक्त राष्ट्र की रख सकता है नींव: मदन राठौड़

0
279
Only healthy citizens can lay the foundation of a clean and strong nation: Madan Rathore
Only healthy citizens can lay the foundation of a clean and strong nation: Madan Rathore

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से गुरुवार को विद्याधर नगर स्थित स्मृति वन उद्यान में ”जयपुर योग महोत्सव 2025″ के तहत योग—प्राणायाम किया गया। योग महोत्सव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी शिरकत की और योगासन कर स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान राठौड़ ने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व निभाते हुए पौधारोपण किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने “पहले खुद स्वस्थ हो, तब शहर को भी स्वच्छ रखें” थीम पर आयोजित योग कार्यक्रम के दौरान आमजन ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया। राठौड़ ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वच्छ और सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है। योग भारतीय संस्कृति की वह अमूल्य धरोहर है, जो हमें संतुलित जीवन की दिशा दिखाती है। यदि हम प्रतिदिन योग करें और अपने शरीर, मन एवं परिवेश की स्वच्छता को महत्व दें, तो यह न केवल हमारे जीवन को बल्कि पूरे समाज को भी सशक्त बना सकता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने योग को केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि “राष्ट्र निर्माण की नींव में एक आध्यात्मिक और सामाजिक साधना” बताया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक और व्यस्त जीवनशैली के बीच योग को अपनाकर अपने जीवन में संतुलन और अनुशासन लाएं।

कार्यक्रम में जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि शहर का प्रत्येक नागरिक अगर स्वस्थ रहेगा तो समाज भी जागरूक और अनुशासित होगा। योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना को भी जाग्रत करने का माध्यम है। ग्रेटर जयपुर नगर निगम द्वारा आयोजित इस आयोजन में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भी सहभागिता की और नगरवासियों से आग्रह किया कि योग से आरंभ हो दिन की शुरुआत और स्वच्छता से हो उसकी परिणति — यही जयपुर को सुंदर और सशक्त बनाएगा।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जिलाध्यक्ष अमित गोयल, मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पौधारोपण कर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान वैदिक परंपरा के अनुसार हवन यज्ञ कर वातावरण की शुद्धि की प्रार्थना की। योग प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और विविध आसनों का सजीव प्रदर्शन कर सभी को अभ्यास कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here