गुजरात प्लेन क्रैश मामला: बाड़मेर के एक एमबीबीएस छात्र की मौत

0
201
Gujarat plane crash case: An MBBS student from Barmer died
Gujarat plane crash case: An MBBS student from Barmer died

जयपुर/बाडमेंर। गुजरात में गुरूवार को हुए प्लेन क्रैश में बाड़मेर के एक एमबीबीएस छात्र बीस वर्षीय जयप्रकाश चौधरी की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय छात्र जयप्रकाश चौधरी हॉस्टल के मैस में खाना खा रहा था। इस दौरान कॉलेज में प्लेन क्रैश के बाद दीवार का मलबा आकर गिर गया। जिससे वह तीस प्रतिशत जल गया।

जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड के बोर चारणान गांव सूचना मिलने पर परिवार अहमदाबाद पहुंचा था। जहां शुक्रवार दोपहर चिकित्सकों ने उसका शव परिजनों को सौप दिया। शुक्रवार शाम शव गांव पहुंचा। परिजनों सहित गांव के लोगों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि एमबीबीएस छात्र जयप्रकाश के पिता धर्माराम ने खेती-बाड़ी और मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया थी। उसकी पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर कोटा में 2 साल कोचिंग करने भेजा। नीट में 675 नंबर लाकर उसका सिलेक्शन हुआ था। 2023 में उसे बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद (गुजरात) मिला। जयप्रकाश के सेंकेंड ईयर के एग्जाम 16 जून से शुरू होने वाले थे।

जयप्रकाश का ममेरे भाई मंगलाराम ने बताया गुरुवार दोपहर को जयप्रकाश लाइब्रेरी अपने साथियों के साथ पढ़ रहा था। तब उसके एक साथी ने कहा- चलो बाहर से आम लेकर आते हैं। जयप्रकाश ने मना करते हुए कहा कि वह खाना खाने मैस में जा रहा है। ‌इसके बाद वह मैस में चला गया। कुछ लोग मैस के बरामदे में भी खाना खा रहे थे। जयप्रकाश मैस से किचन में रोटी लेने गया था। प्लेन किचन की दीवार से ही टकराने से मलबा गिरा। जहां बरामदे में बैठे सभी छात्र घायल हो गए।

गौरतलब है कि गुजरात में अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार को उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। यह विमान मेघाणी नगर में सिटी सिविल हॉस्पिटल और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा। जयप्रकाश इसी कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा था। जिसमें वह तीस प्रतिशत जल जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here