जवाहर कला केन्द्र : अभिनय के दर्पण में दिखा युवा कलाकारों के हुनर का अक्स

0
264
Jawahar Kala Kendra: The talent of young artists was reflected in the mirror of acting
Jawahar Kala Kendra: The talent of young artists was reflected in the mirror of acting

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र का कृष्णायन सभागार शुक्रवार को खुला मंच बना जहां कलाकारों ने अपने स्वतंत्र रचनात्मक विचारों से तैयार लघु कहानियों को नाट्य रूप में मंचित किया। मौका रहा केन्द्र की ओर से आयोजित 20 दिवसीय अभिनय दर्पण कार्यशाला के समापन का।

जूनियर समर कैंप में जहां 8 से 17 वर्ष के बच्चों को रंगमंच का प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों को अभिनय व रंगमंच के गुर सिखाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गयी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक नाट्य निर्देशक विशाल विजय के निर्देशन में हुई कार्यशाला में सीखे सबक के साथ कलाकारों ने छोटे-छोटे स्टोरी सीन तैयार कर उन्हें प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रतिभागियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

विशाल विजय ने बताया कि कार्यशाला में अभिनेताओं को एकल संवाद, भाषा, संगीत, मूवमेंट, थिएटर सीन, इंप्रोवाइजेशन, ऑडिशन स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही समृद्ध जयपुर रंगमंच की जानकारी भी दी गई। 4 हफ्ते बाद अभिनेताओं ने स्वयं अपने संवाद और दृश्य चुने जिन्हें 80 मिनट की एक प्रस्तुति में पिरोकर पेश किया गया।

कार्यशाला में आनंद शर्मा, तन्मय सिंह, आकर्ष काला, ख़ुशी जैन, राजीव जांगिड़, नैंसी जैन, अविशी फौजदार, नीता राजेश, नम्रता शर्मा, राघव मक्कड़, पुनीत कुमार कश्यप, जेनिस हाशमी, भूमिका कौशिक, धनंजय सिंह राजावत, करण स्वामी, आशीष मोटवानी, फैज़ल अब्बासी, दीक्षांक शर्मा, ऋचा शर्मा, हर्ष चौहान, नेहा नाहटा प्रतिभागी के रूप में शामिल रहे। कार्यशाला निर्देशक विशाल विजय के साथ बतौर प्रशिक्षक सुरभि सोनी (कथक विशारद), प्रियांशु पारीक (संगीत प्रभाकर), चित्रार्थ मिश्रा (नाट्य विभाग स्नातक), संदीप मिश्रा (नाट्य विभाग स्नातक) शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here