जयपुर। बजाज नगर,जवाहर नगर थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व की मदद से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई सोने की दो चेन,एक बाइक, एक देशी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लगातार चेन टूटने की वारदातों को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। जहां डीएसटी पूर्व टीम ने बजाज नगर और जवाहर नगर थाना पुलिस की मदद से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले अनिल, धोलिया उर्फ अक्षय,मुकेश और सूरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से सोने की दो चेन,एक बाइक, एक देशी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये चारों एक ही गैंग के सदस्य हैं। इन के खिलाफ कई वारदातें जयपुर शहर के कई थानों में दर्ज है। यह बदमाश चोरी की बाइक या स्कूटी को भीड़भाड़ वाली जगह पर ले जाकर वारदात किया करते थे। उनको लगा की नाकाबंदी में पकड़े नहीं जाएंगे। एक वारदात कर अनिल भाग रहा था। इसी दौरान बजाज नगर थाना पुलिस की नजर इस पर पड़ी। अनिल भागने के दौरान गिर जाने के से उसके पैर में चोट आई है।
इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने बजाज नगर, गांधी नगर, मालवीय नगर,अशोक नगर में चेन स्नेचिंग की वारदात की है। गिरफ्तार बदमाशों को अभी जेसी करा दी गई और पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद अन्य वारदातों के खुलासे हो सकेंगे।