जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में एक महिला से सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया है।जानकारी में सामने आया कि खरीदारी करने के लिए महिला मार्केट आई थी। इस दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात राजापार्क की गली नंबर-2 की रहने वाली रेणू अग्रवाल (45) के साथ हुई। जो सर्वानंद मार्केट में सब्जी खरीदने गई थे। ठेले से सब्जी खरीदते समय पीछे से बाइक पर तीन लड़के आए। बदमाशों ने झपट्टा मारकर रेणू के गले से सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाकर पीछा करने पर बाइक सवार बदमाश तेजी से आंखों से ओझल हो गए।
चेन स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।