जयपुर। आगरा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दम्पती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नया गांव मलवास दौसा निवासी 38 वर्षीय छोटे राम बैरवा अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ जयपुर आ रहा था ।
इसी दौरान आगरा रोड पर त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ था।




















