जयपुर रेलवे स्टेशन पार्क से डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण

0
351
One and half year old child kidnapped from Jaipur railway station park
One and half year old child kidnapped from Jaipur railway station park

जयपुर। सदर थाना इलाके में स्थित जयपुर रेलवे स्टेशन पार्क से शनिवार को उस समय हडकंप मच गया,जब एक डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया। वहीं पुलिस की ओर से पच्चीस हजार रुपए का इनाम रख तलाश शुरू की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने शनिवार देर रात जयपुर ग्रामीण जिले के नरैना बस स्टैंड से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर मासूम को सुरक्षित छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपित को सदर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि सदर थाना इलाके में स्थित जयपुर रेलवे स्टेशन पार्क से शनिवार दोपहर डेढ बजे की घटना है। जहां मध्यप्रदेश के रहने वाले दंपती ट्रेन के इंतजार में अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ रेलवे स्टेशन के पार्क में बैठी थी। इस दैरान खेलते हुए बच्चे को नजर बचाकर अनजान व्यक्ति अपहरण कर गोद में उठाकर ले गया। बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने तुरंत जीआरपी थाना पुलिस के सूचित किया गया। साथ ही जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। फुटेज में एक युवक बच्चे को ले जाता दिखाई दिया।

सूचना मिलते ही सीएसटी,डीएसटी और सदर थाना पुलिस की विशेष टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू की। इसके साथ ही बच्चे या आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की। पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर जयपुर ग्रामीण जिले के नैरना बस स्टेंड से अपहरणकर्ता अब्दुल रज्जाक को पकड़ कर उसके चुंगल से मासूम को सकुशल छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया। पूछताछ में सामने आया है कि अकेला बच्चा दिखने पर आरोपी ने अपहरण किया और फिर उसको उठाकर नरैना बस स्टैंड लेकर पहुंच गया। पुलिस टीम आरोपी से बच्चे के अपहरण को लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here