डम्पर चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
129

जयपुर। बगरू थाना ने कार्रवाई करते हुए डम्पर चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किए गए डम्पर को भी जब्त किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना ने डम्पर चोरी मामले में आरोपी गनी मोहम्मद (50 निवासी प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दो जून को पीडित विजेंद्र ने मामला दर्ज करवाया था कि सांगानेर में उसकी श्री बालाजी इफ्रां नाम से फर्म है। फर्म के दो डम्पर रोडी-बजरी में चलते है।

एक जून की रात चालक गिरधारी लाल गुर्जर डम्पर को चौधरी ग्रीन हाउस के सामने रोड किनारे खड़ा कर अपने गांव चला गया था। अगले दिन सुबह दूसरे चालक के पहुंचने पर डम्पर गायब मिला। डम्पर चोरी के मामले में पुलिस ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए चोरी हुए डम्पर का पीछा करते हुए बदमाश गनी मोहम्मद को गिरफ्तार किया और साथ ही चोरी हुए डंपर को जब्त किया । पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here