पार्सल भेजने का नाम लेकर शुल्क के नाम पर युवती से ठगे 1 लाख 87 हजार

0
94

जयपुर। ऑनलाइन कीमत सामान का पार्सल भेजने के बहाने झांसे में लेकर साइबर ठगों ने एक युवती से 1 लाख 87 हजार रुपए ठग लिए। पीडिता के दादा ने चाकसू थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गणेशपुरा चाकसू निवासी गोपाल लाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पोती के पास राज के युवक का फोन आया। युवक ने कहा कि आपके नाम का पार्सल है और उसके कीमती सामान रखा है। पार्सल के लिए आपकों को शुल्क चुकाना होगा। इसके बाद आरोपी ने उसकी पोती को एक क्यूआर कोड भेजा और उससे ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

आरोपी ने अलग-अलग शुल्क के नाम से उसकी पोती से कई बार में क्यूआर कोड भेज कर अलग-अलग खातों में 1 लाख 87 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीडिता ने सारी आपबीती परिजनों को बताई। इस पर पीडिता के दादा ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here